नई दिल्ली :- यह कहा जाता है कि अगर किसी भी देश को विकास करना है या फिर तरक्की करनी है तो उसे सबसे पहले अपने देश के गरीब एवं पिछड़े वर्ग लोगों का विकास करना चाहिए. देश के गरीब व पिछड़े लोगों का विकास होने से देश का विकास अपने आप हो जाएगा. इसी चीज को संभव बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा गरीब एवं पिछड़े वर्ग के विकास के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई जाती हैं. मीडिया रिपोर्टर की मानें तो केंद्र सरकार द्वारा गरीब एवं पिछड़े वर्गों के लिए एक नई योजना चलाई गई है, जिसका नाम उज्जवल योजना है. इस योजना के तहत गरीब एवं पिछड़े वर्ग के लोगों को सौर ऊर्जा से चलने वाले चूल्हे दिए जाएंगे.
गरीब रेखा से नीचे वाले लोगों को सरकार देगी मुफ्त सोलर चूल्हे
इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को केंद्र सरकार द्वारा मुफ्त में सौर ऊर्जा से चलने वाले चूल्हे बांटे जाएंगे. आज हम आपको बताएंगे कि सोलर पावर Stove क्या होता है? केंद्र सरकार द्वारा इस पर क्या योजना बनाई जा रही है? इस योजना का लाभ कैसे उठा सकते हैं? तथा भविष्य में इससे भारत के पिछड़े वर्ग को क्या लाभ हो सकता है?
लाखों गरीब परिवारों को होगा इससे फायदा
कुछ सालों में मोदी सरकार द्वारा भारत के गरीब एवं महिलाओं के कल्याण के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई गई हैं. इन्हीं योजनाओं में से एक योजना है उज्जवल योजना. इस योजना के द्वारा भारत सरकार भारत के गरीब एवं पिछड़े वर्ग के लोगों को सिलेंडर एवं चूल्हा देती है. सोलर चूल्हा योजना का लाभ भारत में लगभग 90,00,000 से भी अधिक परिवारों को दिया जा रहा है. हाल ही में भारत सरकार उज्जवल योजना से आगे बढ़कर सौर ऊर्जा पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है.
1 May 2016 से चलाई गई थी Ujjwal Yojana
उज्जवल योजना का आरंभ मोदी द्वारा 1 मई 2016 को किया गया था. इस योजना का उद्देश्य केवल गरीब एवं पिछड़े परिवारों को स्वच्छ एवं सुरक्षित इंधन प्रदान करना था. इस योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा गरीब एवं पिछड़े वर्ग के परिवारों को एलपीजी सिलेंडर मुफ्त में दिए गए थे. इसका उद्देश्य भारत में स्वच्छ इंधन प्रदान करना तथा नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देना था. इस योजना का लाभ भारत के बहुत से गरीब एवं पिछड़े वर्ग की महिलाओं को हुआ है. इस योजना के तहत सिर्फ परिवारों को स्वच्छ इंधन ही नहीं बल्कि साथ ही भारत में होने वाले प्रदूषण स्तर में भी कमी आई है. केंद्र सरकार द्वारा यह योजना यहीं खत्म नहीं हो जाती है. इस योजना के तहत सिर्फ एलपीजी सिलेंडर दिया जाता था, परंतु अब इसमें आगे बढ़कर मुफ्त सोलर चूल्हा प्रदान करने की योजना तैयार की जा रही है.
Free Solar Stove योजना
इस योजना के बाद से भारत में न केवल पेट्रोलियम ईंधन का इस्तेमाल कम हुआ है, बल्कि गरीब एवं पिछड़े वर्ग के लोगों के होने वाले खर्च में भी बहुत कमी आई है. सौर ऊर्जा से चलने वाले चूल्हे ना सिर्फ पर्यावरण के लिए लाभदायक होंगे. इसके साथ ही यह महिलाओं की स्थिति में भी सुधार लाएगा. माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा बेंगलुरु में होने वाले इंडियन एनर्जी वीक में विभिन्न प्रकार की योजनाओं का शुभारंभ किया जा सकता है. 8 से 9 फरवरी तक चलने वाले इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री द्वारा सौर ऊर्जा चूल्हा मुफ्त में देने की घोषणा की जा सकती है. इसका लाभ भारत में 75,00,000 से भी अधिक लोगों को होगा.
सोलर स्टॉप फॉर कुकिंग बेनिफिट्स
कोरोना के बाद से ही विश्व स्तर पर पेट्रोल के दामों में बहुत तेजी हुई है. जिसके कारण एलपीजी इंदन और गैस सिलेंडर के दाम भी बहुत बढ़ गए हैं. इसलिए सरकार द्वारा चलाई गई सौर ऊर्जा चूल्हे के माध्यम से अपने खर्च को कम कर सकते हैं. इस योजना के द्वारा भारत में पेट्रोलियम एवं एलपीजी ईंधन के उपयोग में कमी होगी. साथ ही सुरक्षित एवं स्वच्छ ऊर्जा का भी प्रसार होगा.
क्या होगा Solar Stove का प्राइस ?
यदि आप Market से Solar Stove खरीदते हैं तो उसकी कीमत 14 से ₹15000 के बीच होगी. लेकिन केंद्र सरकार सब्सिडी के साथ आम नागरिक को यह चूल्हा केवल 9000 से ₹10000 में देगी. इऊ चूल्हे को एक बार खरीदने के पश्चात आप इसका लंबे समय तक प्रयोग कर सकते हैं.