नई दिल्ली :- अगर आप भी कम पैसा इन्वेस्ट (Investment) करके कोई अच्छा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो, यह खबर आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगी. आज हम आपको ऐसे ही एक बिजनेस के बारे में बताएंगे, जिसमें आप कम लागत लगाने के साथ ही कमाई भी शानदार तरीके से कर सकते हैं. बिजनेस के एक्सटेंशन के आधार पर आप एक समय ₹1000000 महीना तक भी कमा सकते हैं. आजकल बाजार में इस चीज की डिमांड दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. शायद इस लो कॉस्ट बिजनेस की परफॉर्मेंस पर आपको पहले यकीन न हो लेकिन बिजनेस शुरू करने के बाद होने वाले मुनाफे से आपको बहुत खुशी होगी.
आपको हो सकता है 10 गुना तक फायदा
जिस बिजनेस के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वह बिजनेस मशरूम की खेती का है. मशरूम की खेती वाला बिजनेस बहुत ही मुनाफे वाला बिजनेस है. इसमें लागत के 10 गुना तक आपको फायदा हो सकता है. मतलब अगर आप ₹100000 लगाकर इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो आपको ₹1000000 तक की कमाई हो सकती है. पिछले कुछ सालों में देखा जा रहा है कि मशरूम की डिमांड बहुत बढ़ गई है. आइए जानते हैं कि आपको मशरूम की खेती के लिए क्या-क्या करना होगा.
40 से 50 दिन के अंदर तैयार हो जाता है मशरूम
आज के दौर में रेस्टोरेंट में खाना हो या पार्टी हो सबसे ज्यादा डिमांड बटन मशरूम की है. इस मशरूम को तैयार करने के लिए गेहूं या चावल के भूसे को कुछ केमिकल्स के साथ मिलाकर कंपोस्ट खाद (Compost Manure) तैयार की जाती है. कंपोस्ट खाद तैयार होने में महीने भर तक का समय लगता है. उसके बाद किसी सरफेस पर 6 से 8 इंच मोटी परत बिछाकर मशरूम के बीजों को बोया जाता है. बीज को कंपोस्ट से ढक दिया जाता है. बोने के 40 से 50 दिन के बाद ही मशरूम तैयार हो जाते हैं और इन्हें काट कर बिक्री की जा सकती है. मशरूम की खेती के लिए आप को शेड वाली जगह की जरूरत होती है.
मशरूम की खेती के लिए कितना करना होगा इन्वेस्टमेंट
अगर आप भी मशरुम का बिजनेस (Business) करना चाहते हैं तो मशरूम की खेती ₹100000 से शुरू करके आप अच्छा खासा मुनाफा (Profit) कमा सकते हैं .1 किलो मशरूम की पैदावार पर आप 25 से ₹30 खर्च करते हैं. बाजार में यह ढाई सौ से ₹300 किलो तक बिकता है. अगर आप अपने मशरूम को बड़े होटल (Hotel) या रेस्टोरेंट में सप्लाई (Supply) करते हैं तो अच्छी क्वालिटी के मशरूम पर ₹500 प्रति किलो तक का दाम भी आपको मिल जाता है.