नई दिल्ली :- देश के प्रत्येक राज्य में रहने वाले परिवारों को खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा BPL Ration Card दिया जाता है. यह कार्ड केवल उन्हीं परिवारों के लिए उपलब्ध करवाया जाता है जिनका नाम बीपीएल राशन कार्ड सूची में होता है. इन कार्ड धारकों को अन्य राशन कार्डों की तुलना में कुछ अलग लाभ भी दिए जाते हैं. यदि आप किसी भी राज्य में गरीबी रेखा से नीचे की श्रेणी में आते हैं तो आपके लिए भी राज्य सरकार द्वारा बीपीएल कार्ड बनवाया जाएगा.
बीपीएल कार्ड धारक की पात्रता क्या है
कई लोग सोचते हैं कि बीपीएल कार्ड धारक की पात्रता क्या है? जिसके कारण वे गलत राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर देते हैं. अब इस समस्या को दूर करने के लिए हम आपको बताएंगे कि गरीबी रेखा राशन कार्ड कैसे बनवाएं और क्या है इसकी पात्रता.
क्या है बीपीएल राशन कार्ड
भारत सरकार और सभी राज्य सरकार द्वारा देश के गरीब रेखा से नीचे रहने वाले लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए बहुत सी सरकारी योजनाएं चलाई गई हैं. सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत कल्याणकारी कार्यों के लिए बीपीएल कार्ड जारी किए जाते हैं, जिसके तहत गरीब नागरिकों को कम कीमत पर खाद्य चीजें उपलब्ध कराई जाती हैं. बीपीएल का पूरा नाम Below Poverty Line है. यह राशन कार्ड राज्य के उन परिवारों को जारी किया जाता है जो सरकार द्वारा निर्धारित सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं. बीपीएल राशन कार्ड को प्राप्त करके गरीब परिवार सरकारी खाद्यान्न दुकानों से अन्य राशन कार्डो की तुलना में काफी कम कीमत पर खाद्य सामग्री प्राप्त कर सकते हैं. खाद्य सामग्री की कीमत को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किया जाता है.
बीपीएल राशन कार्ड जारी करने का उद्देश्य
हमारे देश में बहुत से परिवार ऐसे हैं जो कि गरीबी रेखा से भी नीचे का जीवन जीते हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है. जिससे ऐसे परिवारों को अपना और अपने बच्चों का भरण पोषण नहीं होता है और उन्हें बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसी नागरिकों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई गई हैं, जिनमें से एक है बीपीएल राशन कार्ड योजना. इस योजना में लाभ पाने के लिए गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले व्यक्ति को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत बीपीएल राशन कार्ड दिया जाता है.
बीपीएल राशन कार्ड के लाभ
आइए जानते हैं कि खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा बीपीएल राशन कार्ड जारी किया गया है. उससे नागरिकों को क्या लाभ हो सकते हैं.
- इस राशन कार्ड का यूज करके लाभार्थी अन्य राशन कार्ड की तुलना में कम Subsidy Rate पर सामान खरीद सकता है.
- बीपीएल राशन कार्ड की सहायता से व्यक्ति आवास योजना छात्रवृति योजना जैसी कई सरकारी योजनाओं का भी लाभ उठा सकता है.
- सभी बीपीएल धारक सरकारी बैंकों से अपने निजी कार्य के लिए बहुत ही कम ब्याज दरों पर लोन ले सकते हैं.
- इसके उपयोग से लाभार्थी सरकारी अस्पतालों में कम खर्च पर अपना इलाज भी करवा सकते हैं.
- सरकारी पदों पर बीपीएल परिवारों के लोग आरक्षण प्राप्त कर सकते हैं.
- यह कार्ड बनवाने के लिए पात्रता प्रत्येक राज्य के सरकार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत केवल उन्हीं परिवारों के लिए बनाई गई है जो बीपीएल राशन कार्ड के लिए निर्धारित पात्रता को पूरा करते हैं.
- राशन कार्ड बनवाने से पहले आवेदन करने वाले व्यक्ति की योग्यताओं की जांच की जाती है.
क्या क्या योग्यताएं होनी चाहिए
- बीपीएल राशन कार्ड आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत का निवासी होना चाहिए.
- व्यक्ति की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए.
- बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए आपका नाम बीपीएल राशन कार्ड सूची में होना जरूरी है.
- बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए हितग्राहियों के पास पहले से किसी अन्य राज्य का राशन कार्ड नहीं होना चाहिए.
- आवेदन करता का गरीबी रेखा से नीचे के वर्ग में होना अनिवार्य है, तभी वह बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के योग्य होगा.
बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए क्या-क्या है जरूरी दस्तावेज
अगर आप भी गरीबी रेखा से नीचे हैं और बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर रहे हैं तो पहले आपको बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज के बारे में जान लेना चाहिए. इन दस्तावेज के बिना आप राशन कार्ड नहीं बनवा सकते हैं और ना ही Application Form के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
- राशन कार्ड बनवाने के लिए परिवार के मुखिया एवं परिवार के सभी सदस्य का आधार कार्ड होना जरूरी है
- पते के प्रमाण के लिए बिजली बिल, पानी का बिल, ड्राइविंग लाइसेंस, निवास प्रमाण पत्र आदि होना जरूरी है
- आवेदक का श्रमिक कार्ड या जॉब कार्ड
- ग्राम पंचायत या नगर पंचायत से अनुमोदन
- तीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- बैंक पासपोर्ट की फोटोकॉपी
- बीपीएल सर्वे क्रमांक
- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी