नई दिल्ली :- केंद्रीय बैंक के ब्याज दर में हुई बढ़ोतरी के कारण अन्य सभी बैंकों ने भी लोन के साथ-साथ फिक्स डिपॉजिट और अन्य योजनाओं के ब्याज दर में बढ़ोतरी कर दी है. हाल ही में देश के 3 बड़े बैंक एसबीआई. बीओबी और पीएनबी ने Fixed Deposit Rate में इजाफा किया है. सीनियर सिटीजन को भी अपने फिक्स्ड डिपॉजिट पर अब से अच्छा रिटर्न मिलेगा. आइए जानते हैं कि किस बैंक में आपको सबसे अच्छा इंटरेस्ट रेट दिया जाएगा और कहां पर आपको इन्वेस्ट करने में फायदा होगा.
बैंक ने बढ़ाई Fixed Deposit पर इंटरेस्ट रेट
हाल ही में खबर आई है कि देश के सबसे बड़े बैंक में से SBI बैंक अपने फिक्स डिपाजिट वाले ग्राहकों को 7 फ़ीसदी का Interest Rate दे रहा है. जबकि पंजाब नेशनल बैंक 7 पॉइंट 25 फ़ीसदी का ब्याज दर दे रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को बैंक ऑफ बड़ौदा 7.80 फ़ीसदी का ब्याज दे रहा है. अगर आप भी बैंक में फिक्स डिपॉजिट में निवेश करने का सोच रहे हैं तो हम आपको बताते हैं कि इसमें से कौन सा बैंक किस टेन्योर पर आपको अच्छा ब्याज देगा और किस बैंक में आपके लिए निवेश करना सही होगा.
क्या है Punjab National Bank की फिक्स डिपॉजिट दरें ?
पंजाब नेशनल बैंक ने अपने फिक्स डिपाजिट ग्राहकों के लिए 1 साल से लेकर 665 दिन के लिए 45 बेसिस पॉइंट ब्याज में बढ़ोतरी की है. इस अवधि के दौरान बैंक द्वारा 6 पॉइंट 30 फ़ीसदी की जगह पर 6 पॉइंट 75 फ़ीसदी तक का ब्याज दिया जाएगा. यह नई ब्याज दर 2 साल के टेन्योर के लिए भी लागू है. इसके अलावा 2 से 3 साल की FD अगर आप ने करवाई है तो उस पर ब्याज 6 पॉइंट 75 ही है. हालांकि 666 दिन की स्पेशल एफडी पर ब्याज 7 पॉइंट 25 फ़ीसदी दिया जा रहा है. सुपर सीनियर सिटीजन के लिए पीएनबी बैंक 8.05% का ब्याज दे रही है.
Bank of Baroda की फिक्स डिपॉजिट दरें
हाल ही में बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट दरों में इजाफा किया है. इसने 0.66 फ़ीसदी ब्याज दर बढ़ाई है. अब से बैंक ऑफ बड़ौदा में ग्राहकों को फिक्स डिपॉजिट पर 3.50 फ़ीसदी से 7.80 फ़ीसदी तक का ब्याज दिया जाएगा. बैंक में ₹20000000 से कम के निवेश पर एफडी दर में इजाफा किया है. यह बैंक ग्राहक को 10 साल के टेन्योर के लिए एफडी दे रहा है.
क्या है SBI Bank की फिक्स डिपाजिट दरें ?
एसबीआई बैंक देश के सबसे बड़े बैंक में आता है. यह बैंक अपने सीनियर सिटीजन को एफडी पर अधिकतम 7 फ़ीसदी तक का ब्याज दे रहा है. बैंक द्वारा यह Interest Rate 2 करोड रुपए से कम कि Fixed Deposit पर दिया जा रहा है. आम नागरिकों के लिए 2 साल के कम की एफडी पर 6.50 फ़ीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. वही 2 साल से लेकर 5 साल से कम वाली Fixed Deposit पर यह बैंक अपने ग्राहकों को 5.75 फ़ीसदी तक का ब्याज देगा. 5 साल से लेकर 10 साल तक की जो एफडी कराता है उसको बैंक 5.50 फ़ीसदी तक का ब्याज देगा.