PM Kisan Samman Nidhi: इस तारीख को आएगी PM Kisan की क‍िस्‍त! इसी द‍िन पीएम मोदी करेंगे यह बड़ा काम

नई दिल्ली :- 24 फरवरी 2019 को पीएम मोदी जी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) चलाई गई थी. इस योजना के तहत ₹2000 किसान के खाते में डलवाए जाते हैं. भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ता देशभर में किसान सम्मेलनों और अन्य कार्यक्रमों के जरिए पीएम किसान के लाभार्थी किसानों से बातचीत कर रहे हैं. पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है. 24 फरवरी को इस योजना को 4 साल पूरे हो जाएंगे.

केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई गई पीएम किसान सम्मान निधि योजना

केंद्र सरकार की तरफ से पीएम किसान सम्मान निधि के तहत ₹2000 जल्द ही किसानों के खातों में जारी किए जाने वाले हैं. 24 फरवरी को पीएम किसान योजना को शुरू हुए 4 साल पूरे हो जाएंगे. ऐसे में यह उम्मीद लगाई जा रही है कि पीएम किसान निधि की राशि को इसी दिन जारी किया जाएगा. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी का किसान मोर्चा 24 फरवरी से लोकसभा चुनाव के लिए अपना अभियान शुरू करेगा. भाजपा किसान मोर्चा किसानों तक पहुंचने के लिए देशभर में किसान सम्मेलन आयोजित करेगा.

24 फरवरी को आ सकता है पैसा

इस योजना की शुरुआत 24 फरवरी को की गई थी. आने वाली 24 फरवरी को पीएम किसान निधि के 4 साल पूरे होने वाले हैं. इसके अलावा भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ता देशभर में किसान सम्मेलनों और अन्य कार्यक्रमों के जरिए पीएम किसान के लाभार्थी किसानों से बातचीत करेंगे. इस मोर्चे के सदस्य इस दौरान किसानों को सरकार द्वारा दी जाने वाली उपलब्धियों के बारे में भी बताएंगे. किसान मोर्चा के एक पदाधिकारी ने कहा है कि 24 फरवरी को ही प्रधानमंत्री की तरफ से पीएम किसान निधि जारी की जा सकती है.

किसानों से संवाद करेंगे प्रधानमंत्री

लाभार्थी किसानों से प्रधानमंत्री पीएम मोदी इस मामले पर संवाद करेंगे और इस दौरान किसानों की Feedback भी ली जाएगी. यह सब तैयारी होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की तरफ से की जा रही है. किसान मोर्चा किसानों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी आयोजन करेगा. आप सबको बता दें कि इस योजना की शुरुआत 2019 में की गई थी. इस योजना के तहत किसानों को हर साल ₹6000 तीन किस्तों में दिए जाते हैं.

13वीं किस्त का इंतजार हो रहा है लंबा

2019 से लेकर अब तक 12 किस्ते किसानों के Account में आ चुकी हैं. लेकिन अब 13वीं किस्त का इंतजार बहुत लंबा हो रहा है. दरअसल सरकार को पीएम किसान में फर्जी लाभार्थियों के शामिल होने की सूचना मिली है. जिसके कारण सरकार अब लगातार ई-केवाईसी पर जोर दे रही है. इस बार जिन भी लाभार्थियों ने अभी तक के-वाईसी की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है. उन सभी के अकाउंट में किस्त के पैसे नहीं डाले जाएंगे. इसीलिए सभी लाभार्थी जल्द से जल्द इस के-वाईसी के Process को पूरा करवा लें तकि उनके खाते में किस्त का पैसा जल्द से जल्द आ सके.

2 thoughts on “PM Kisan Samman Nidhi: इस तारीख को आएगी PM Kisan की क‍िस्‍त! इसी द‍िन पीएम मोदी करेंगे यह बड़ा काम”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *