नई दिल्ली :- सरकार लोगों की सुविधा के लिए अलग-अलग योजनाएं बनाती रहती है. इन्हीं योजनाओं में से एक है सुकन्या समृद्धि योजना. यह योजना मोदी Government द्वारा 22 January 2015 को चलाई गई थी. डाक विभाग ने इस योजना में पिछले दो दिनों में 11,00,000 अकाउंट खोले हैं. डाक विभाग द्वारा 7.5 लाख खाता खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. इस योजना में आवेदन करता को 7.6% तक का Interest दिया जाता है. सुकन्या समृद्धि योजना बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए चलाई गई योजना है.
बेटियों के भविष्य के लिए सरकार द्वारा चलाई गई सुकन्या समृद्धि योजना
अपनी बेटी की शादी और पढ़ाई की चिंता हर किसी मां-बाप को होती है. इसी के लिए सरकार की ओर से सुकन्या समृद्धि योजना चलाई गई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक पता लगा है कि देश भर में भारतीय पोस्ट ऑफिस की तरफ से हर साल लगभग 33,00,000 सुकन्या समृद्धि अकाउंट खोले जाते हैं. अगर पिछले 8 वर्षों का आंकड़ा उठाकर देखा जाए तो भारतीय डाक विभाग ने करीब 2.7 करोड़ खाते खोले हैं. भारतीय डाक विभाग ने 1 फरवरी 2023 से लेकर 8 फरवरी 2023 तक आजादी का अमृत महोत्सव और अमृत काल की शुरुआत के मौके पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया था. इस विशेष अभियान के तहत करीब 11 लाख सुकन्या समृद्धि खाता खोले गए हैं. 22 जनवरी 2015 को केंद्र सरकार ने बेटियों के फायदे के लिए इस योजना की शुरुआत की थी. इस योजना में बेटी के पिता के नाम पर बैंक और डाकघर में खाता खोला जाता है. खाता खोलने की न्यूनतम राशि ₹250 रखी गई है और अधिकतम राशि डेढ़ लाख रुपए हैं.
ट्वीट करके दी प्रधानमंत्री ने बधाई
भारतीय डाक विभाग को प्रधानमंत्री द्वारा ट्वीट करके बधाई दी गई है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि इस महान उपलब्धि के लिए @IndiaPostOffice को बहुत-बहुत बधाई. यह प्रयास हमारे देश की बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करेगा और उन्हें अधिक सशक्त भी बनाएगा. भारतीय डाक ने इस अभियान के तहत 7.5 लाख सुकन्या समृद्धि खाता खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया था.
इस योजना से मिलते हैं कई फायदे
केंद्र की सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत यह सुकन्या समृद्धि योजना चलाई गई थी. इस योजना में माता पिता अपनी बेटी के नाम से सुकन्या समृद्धि खाता खुलवा सकते हैं. इस खाते में आपकी बेटी को 7.6 फ़ीसदी की दर से ब्याज दिया जाएगा और हर 3 महीने पर ब्याज की समीक्षा भी होगी. इतना ही नहीं इनकम टैक्स के सेक्शन 80c के तहत आपको टैक्स में भी छूट दी जाएगी. आप सबको बता दे सुकन्या समृद्धि योजना 2021 के तहत पहले ब्याज की दर 9. 1 प्रतिशत थी. बाद में इसको कम कर दिया गया. इस योजना के तहत बेटी 18 या 21 साल होने पर ही पैसा निकाल सकती है, लेकिन खाते से पढ़ाई के लिए 50 फ़ीसदी तक की राशि निकलवाने का प्रावधान है. इस योजना में खुद को पंजीकृत करने के लिए आप आरबीआई की वेबसाइट पर जा सकते हैं.
सुकन्या समृद्धि योजना की कुछ महत्वपूर्ण बातें
- सुकन्या समृद्धि योजना में खाता बेटी के पिता के नाम से खोला जाता है.
- जमा राशि पर 7 पॉइंट 5 फेस दे तक का ब्याज दिया जाता है.
- यह खाता खुलवाने के लिए बच्चे की उम्र 1 दिन से लेकर 10 साल तक होनी चाहिए.
- एक बेटी के लिए एक ही खाता खुलवा सकते हैं.
- बेटी की उम्र 21 साल होने पर इस खाते से पूरा पैसा निकलवा सकते हैं.
- बेटी की पढ़ाई के लिए बीच में 50 फ़ीसदी तक पैसा निकलवाया जा सकता है.
- खाता खोलने के नियम लिए न्यूनतम राशि 2.5 लाख रखी गई है.
- ज्यादा से ज्यादा डेढ़ लाख रुपए तक का अमाउंट हम खाते में डलवा सकते हैं.
- आरबीआई की वेबसाइट पर जाकर इस खाते के लिए पंजीकृत कर सकते हैं.