Sukanya Samriddhi Yojna:- जब भी हमारे घर में बेटी का जन्म होता है। माता-पिता जन्म से ही बच्चे के भविष्य के बारे में योजना बनाने लगते हैं। उसकी पढ़ाई से लेकर उसकी शादी तक, उसके माता-पिता पैसा इकट्ठा करना शुरू कर देते हैं। उन्हें हमेशा अपनी बेटी के भविष्य की चिंता सताती रहती है। लेकिन अब सरकार भी बेटियों के भविष्य संवारने में अभिभावकों की मदद कर रही है।
सरकार बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना चला रही है। इस योजना में निवेश कर माता-पिता अपनी बेटियों का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। कैसे उठाएं इसका फायदा सुकन्या समृद्धि योजना ऐसी लॉन्ग टर्म योजना है। इसमें निवेश कर आप अपनी बेटी की पढ़ाई का पैसा शादी के खर्च में जोड़ सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 10 साल से कम उम्र की बेटियों का खाता उनके माता-पिता के नाम पर ही खोला जाता है।
लॉन्ग टर्म सुकन्या समृद्धि योजना
इस योजना के तहत आप सालाना 250 रुपये से लेकर 1.50 रुपये तक निवेश कर सकते हैं। एक परिवार से कितनी बेटियों का खाता खुलेगा, पहले इस योजना में सिर्फ दो बेटियों के खाते पर ही 80C के तहत टैक्स से छूट दी गई थी. लेकिन अब यह बदल गया है और नियम के तहत अगर एक बेटी के बाद दो जुड़वां बेटियां पैदा होती हैं तो उनके खाते पर भी टैक्स छूट मिलेगी।
खाते कब बंद किए जा सकते हैं?
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खोला गया खाता पहली दो परिस्थितियों में बंद किया जा सकता है। यदि बालिका की मृत्यु हो जाती है या पुत्री के निवास का पता बदल जाता है तो यह खाता बंद किया जा सकता है। लेकिन नए बदलाव के बाद अब इसमें खाताधारक की जानलेवा बीमारी को भी शामिल कर लिया गया है. सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खोले गए खाते को माता-पिता की मृत्यु के बाद भी समय से पहले बंद किया जा सकता है।
खाता कैसे खोलें?
इस योजना का लाभ लेने के लिए आप किसी भी नजदीकी डाकघर या बैंक में जाकर खाता खुलवा सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना 21 साल में मैच्योर होती है। हालांकि, लड़की की उम्र 18 साल होने के बाद इस खाते से पढ़ाई के लिए पैसे निकाले जा सकते हैं। पूरी रकम 21 साल बाद ही मिलती है।
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाते समय बालिका का जन्म प्रमाण पत्र पोस्ट ऑफिस या बैंक में देना जरूरी है। साथ ही, लड़की और उसके माता-पिता का पहचान पत्र और पता प्रमाण आवश्यक है।
खाते में राशि कैसे जमा होगी?
सुकन्या समृद्धि योजना खाते में निवेश की गई राशि को नकद, चेक, डिमांड ड्राफ्ट या बैंक द्वारा स्वीकृत किसी भी तरीके से भी जमा किया जा सकता है।
निवेश पर कितना ब्याज मिलेगा?
सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश पर फिलहाल 7.6 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. इस योजना के तहत आप एक छोटी राशि का निवेश कर लाखों रुपये जोड़ सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना में बैंक या पोस्ट ऑफिस की सभी बचत योजनाओं से ज्यादा ब्याज मिल रहा है।
अगर आप इस योजना के तहत हर महीने 1000 रुपए तक का निवेश करते हैं तो 7.6 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से आपको 10 लाख रुपए से ज्यादा की रकम इस तरह मिलेगी। • 1 महीने में जमा – 1000 रुपये • 12 महीने में कुल जमा रुपये -12000 • 15 साल तक जमा – रुपये -18,0000 • 21 साल तक जमा पर कुल ब्याज + कुल जमा – 329,212 रुपये • 21 साल की उम्र पूरी करने पर लेकिन कुल जमा + कुल ब्याज जोड़ने के बाद पैसा वापस मिलेगा- 10,18,425 रुपये
इस तरह जब आपकी बेटी 21 साल की हो जाएगी तो उसके नाम से लाखों रुपए जमा हो जाएंगे। जब आप चाहते हैं कि आपकी बेटी की शादी हो जाए तो आप इस पैसे को आसानी से निकाल सकते हैं।